वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है

प्यार का दिन, प्यार के इज़हार का दिन जी हा हम बात कर रहे है प्यार के परवानो के दिन वैलेंटाइन डे की 
दुनिया का हर बंधन प्यार से बना होता है अगर प्यार न हो तो ज़िंदगी में खुशिया नहीं हो सकती
ऐसे ही प्यार के एहसास को जब एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है तब वह दिन एक यादगार दिन बन जाता है 14 फरवरी का दिन प्यार के दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन को वैलेंटाइन डे कहा जाता है जो की संत वैलेंटाइन को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है 
valentine day
वैलेंटाइन डे 

वैलेंटाइन डे की कहानी 

वैलेंटाइन डे किसी दिन का नाम नहीं बल्कि यह एक पादरी का नाम है जो की रोम में रहता था उस वक़्त रोम पे claudius का शासन था जिसकी इच्छा थी की वह एक शक्तिसाली  शासक बने जिसके लिए उसे एक बहुत बड़ी सेना बनानी थी पर जब उसने देखा की जिन लोगो का अपना परिवार है वो लोग अपना घर परिवार छोड़कर जाना नहीं चाहते थे तब उस शासक ने एक नियम बनाया जिसके अनुसार उसने भविष्य में होने वाली सभी शादियों पर प्रतिबंध लगा दिए  यह बात किसी को भी ठीक नहीं लगी पर उस शासक के सामने कोई कुछ नहीं बोल पाया 
एक दिन एक जोड़े ने मिलकर शादी करने की इच्छा जाहिर की और वो एक चर्च में जा पहुंचे वह वैलेंटाइन नामक पादरी ने उनकी शादी गुपचुप तरीके से एक बंद कमरे में उनकी शादी करवाई पर यह बात वहा  के शासक को पता चल गयी और उसने पादरी वलेटीने को कैद कर लिया और उसे मोत की सजा सुनाई गयी 
वैलेंटाइन के इस बलिदान को लोग 14 फरवरी के रूप में मनाते है इस दिन को सभी प्यार करने वाले लोग वैलेंटाइन को याद करते है और एक दूसरे के साथ प्यार बाटते है  
valentine day
वैलेंटाइन डे 

वैलेंटाइन डे वीक डे बी डे 

हर साल 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी के बीच वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है दुनिया के प्रेमियों के बीच इन 7 दिनों को अलग अलग तरीको से मनाया जाता है आइये जानते है इन 7 दिनों को कैसे मनाया जाता है 
1. 7 फरवरी rose day 

2. 8 फरवरी propose day

3. 9 फरवरी chocolate day 

4. 10 फरवरी teddy day 

5. 11 फरवरी promise day 

6. 12. फरवरी hug day

7. 13 फरवरी kiss day 

8. 14  फरवरी valentine day 

संत वैलेंटाइन कब शहीद हुए 


269 ईस्वी की 14 फरवरी को वैलेंटाइन को फांसी चढ़ा दिया गया 

संत वैलेंटाइन को कहा दफनाया गया 


वैलेंटाइन को via fliminia में दफनाया गया था 
 


 
  
SHARE

Amit Sharma

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

मजदूरी के दलदल में ख़त्म होता बचपन (Child Labour )

बचपन हमारे जीवन का वो हसीन पहलू जो इंसानी जिंदगी के  सफर का सबसे खूबसूरत समय है यह वो समय होता है जब हमे न किसी बात की चिंता रहती है और न ह...