सर्जिकल स्ट्राइक 2.0


एक तय वक़्त, हमला करने का सीमित दायरा, कमांडो की एक छोटी सी टुकड़ी, बड़े हथियारों की बजाय छोटे छोटे हथियारो का इस्तमाल, और सबसे अहम ये छोटे हमले में दुश्मन को ज्यादा से ज्यादा नुक्सान पहुँचाना।
सर्जिकल स्ट्राइक यानि दुश्मन को उसी के घर में घुसकर मार गिराना।
surgical strike 2
सर्जिकल स्ट्राइक 2 

क्या होती है सर्जिकल स्ट्राइक 

जिस जगह हमला होना है उसकी पूरी जानकारी जुटाई जाती है

उसी हिसाब से हमले की पूरी प्लानिंग की जाती है

सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के लिए कमांडो दस्ता तैयार किया जाता है

बहुत ही गोपनीय तरिके से हेलीकाप्टर से कमांडो दस्ते को टारगेट तक पहुंचाया जाता है , फिर होता है दुश्मन पर चौतरफा हमला- दुश्मन को सम्भलने का मौका दिए बगैर उसे घेरकर वहीं तबाह कर दिया जाता है। हमले को अंजाम देने के बाद कमांडो उसी तेजी से वापस लौट  है जिस तेजी से गए थे

सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाता हे कि आस पास रहने वाले लोगो, इमारतों को कोई नुक्सान न पहुंचे

सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 

surgical strike 2
सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए 40 जवानो की मौत  का बदला भारतीय वायुसेना ने 12 दिन बाद ले लिया है वायुसेना के मिराज विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए।
भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट और pok में जैश-ए-मोहमद के आतंकी शिविरों पर सुनुयोजित हमला कर बम गिराए और उन्हें पूरी तरह नष्ट कर  दिया भारतीय सैन्य सूत्रों के हमले से दावा किया जा रहा है कि वायुसेना की कारवाईमें जैश-ए-मोहमद के 200 से 300 आतंकी मोत के घाट उतरे गए है
भारतीय वायुसेना ने सुबह 3:50 से 4:05 बजे तक एयर स्ट्राइक की. 

  
SHARE

Amit Sharma

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

मजदूरी के दलदल में ख़त्म होता बचपन (Child Labour )

बचपन हमारे जीवन का वो हसीन पहलू जो इंसानी जिंदगी के  सफर का सबसे खूबसूरत समय है यह वो समय होता है जब हमे न किसी बात की चिंता रहती है और न ह...