ट्राई के नए नियम

trai new rules
trai new rules

TRAI



TELECOME REGULATORYAUTHORITY OF INDIA

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण


TRAI के नए नियम आज  रात 12 बजे से लागू होने जा रहे है 


ट्राई द्वारा DTH और केबल ऑपरेटर के बनाये गए नियम १ फरवरी से लागु होने जा रहे है सब्सक्राइबर्स पास अब अपने पसंदीदा १०० चैनल चुनंने का आज रात १२ बजे तक का समय है AIRTEL DIGITAL TV ,DISH TV ,VIDEOCON D2H ,TATA SKY  के साथ ही केबल ओपेरटर्स और मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स चैनलों  जारी कर चुके है हर चैनल का इंडीविजुल प्राइस भी बताया गया हे

सब्सक्राइबर्स को कम  से कम 100 चैनल चुनाव करना होगा बेस पैक क लिए महीने भर का  GST चूका कर 154 RS चुकाने पड़ेंगे (130 +18 %) हर 1 HD 2 SD चैनल के  बराबर गिना जायेगा


यदि कोई यूजर 100 से ज्यादा चैनल का चुनाव करता है तो उसे 25 चैनलो के  स्लैब क 20 RS नेटवर्क कैपेसिटी फीस के तोर पर चुकाने होंगे इसके साथ जो चैनल वो सेलेक्ट करेगा उसका चार्ज अलग से देना होगा

आप कैसे चुन सकते है पैकेज 


आप अपनी पसंद के चँनलो का खुद पैकेज बना सकते है इसके अलावा ऑपरेटर द्वारा दिए जा रहे चैनल भी चुन सकते है

TRAI ने नियम जारी करते हुए कहा कि नए नियम से लोगो को फायदा होगा इससे कस्टमर को सिर्फ उसी चैनल  के पैसे देने होंगे जिसे वह पसंद करता हे और देखा चाहता है

बीच में भी चैनल का चुनाव कर  सकते है


TRAI के चैयरमेन आर एस शर्मा ने स्पस्ट किया है की मौजूदा समय में  लम्बी अवधि का पैक ले चुके DTH  ग्राहक यदि चाहे तो बीच में ही नई व्यवस्था के तहत अपने पसंद के चैनेलो का चुनाव कर सकते है
DTH कंपनी बची हुई धनराशि का समायोजन कर सकती है

अपने पसंद के चैनल का कर  सकते हे चुनाव 


ट्राई ने केबल और प्रसारण के लिए नई शुल्क व्यवस्था जारी की है जो आज रात 12 बजे (1 फरवरी )से लागु होगी
अगर आपको कुछ समझ नहीं  आप अपनी  कंपनी के कस्टमर केयर को फ़ोन करे  और उनसे पूरी जानकारी ले










SHARE

Amit Sharma

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

मजदूरी के दलदल में ख़त्म होता बचपन (Child Labour )

बचपन हमारे जीवन का वो हसीन पहलू जो इंसानी जिंदगी के  सफर का सबसे खूबसूरत समय है यह वो समय होता है जब हमे न किसी बात की चिंता रहती है और न ह...