जीएसटी क्या है -WHAT IS GST IN HINDI

जीएसटी, यानि वस्तु एवं सेवा कर (goods and service tax ) भारत के कर क्षेत्र में एक बहुत बड़ा सुधार है gst एक अप्रत्यक्ष कानून है gst लागू होने पर पुरे भारत में एक कर एक कानून  लागू हो गया हैहमारे देश में 3 अगस्त 2016 को जीएसटी बिल पास किया गया जीएसटी goods & service tax है जिसका मतलब वस्तु एवं सेवा कर है सरकार ने जीएसटी को 1 जुलाई 2017 को देश भर में लागु कर दिया था
जीएसटी क्या है
GST 

जीएसटी क्या है 

सरल शब्दों में कहा जाये तो पहले जो  हर वस्तु और सेवा पर अलग अलग टैक्स लगता था हर राज्य के अंदर और बहार अलग तरिके के कानून होते थे पर जीएसटी क बाद ये पुरे देश में एक समान रूप से लागु होगा
जीएसटी लगने के बाद वास्तु और सेवाओं पर लगने वाले बाकि सब कानून समाप्त हो गए और पुरे देश में एक ही रेट का टैक्स लागू  हो गया और यह पुरे देश में एक समान तरीके से लागू  है

जीएसटी की क्या जरूरत थी

भारत में कर ढांचा बहुत ही जटिल था भारत के संविधान के अनुसार वस्तु की बिक्री पर कर राज्य सरकार एवं वस्तु के उत्पादन पर कर लगाने का अधिकार केंद्र सरकार को था इस कारण देश में अलग अलग स्टेट में अलग कानून थे जिस कारण  कर प्रणाली अत्यधिक जटिल हो गई थी
जीएसटी क्या है
GST 

जीएसटी बिल की मुख्य बातें 

इस बिल के अंतर्गत टैक्स को मुख्य रूप से दो भागो में विभाजित किया जायेगा
   CGST  - केंद्रीय जीएसटी 

   SGST  - राजकीय जीएसटी 

टैक्स को मुख्य रूप से केंद्र और राज्य सरकार के बीच में बराबर विभाजित किया जाता है इस समय जीएसटी के अंतर्गत मुख्य रूप से 4 टैक्स स्लैब है जो क्रमश 5%, 12%,18%,एवं 28% है

जीएसटी  के बारे में रोचक तथ्य 

1. दुनिया में सबसे पहले जीएसटी फ्रांस में 1954 में लागु हुआ था

2. भारत में सबसे पहले जीएसटी का मुद्दा अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में उठा था

3. जीएसटी की पहली कॉउन्सिल कमेटी के हेड असीमदास गुप्ता थे

4. जीएस टी के रोल को सबसे पहले विजय केलकर ने पेश किया

5. जीएसटी के चेयरमैन अरुण जेटली है

6. स्वास्थ्य और शिक्षा पर 0% जीएसटी है

7. जीएसटी सबसे पहले तेलंगाना में पास हुआ

8. जीएसटी सबसे पहले लागु करने वाला राज्य आसाम है 
SHARE

Amit Sharma

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

मजदूरी के दलदल में ख़त्म होता बचपन (Child Labour )

बचपन हमारे जीवन का वो हसीन पहलू जो इंसानी जिंदगी के  सफर का सबसे खूबसूरत समय है यह वो समय होता है जब हमे न किसी बात की चिंता रहती है और न ह...