Interesting Facts of Wi-Fi जो शायद आपने पहले कभी न सुने होंगे

हेलो दोस्तों आइये आज इस पोस्ट के जरिये हम wifi के बारे में बात करेंगे और wifi के  में कुछ नया सीखेंगे
wifi का use हम सभी सभी लोग करते हे पर इसके बारे में बहुत सारे फैक्ट भी हे आज हम उन सबके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे

wifi क्या है ?

wifi

standard wireless local area नेटवर्क (wlan) का ही 1 भाग है wifi का पूरा नाम वायरलेस फिडेलिटी है
wifi का अविष्कार hedy lamarr ने किया था

facts 


1.अगर आप kitchen में wifi का प्रयोग कर रहे है और यदि उस समय आपका microwave on है तो आपके wifi के सिग्नल बहुत  कम आएंगे

2.एक wifi नेटवर्क में इंटरनेट की जो स्पीड होती हे उसका comparison अगर हम मोबाइल नेटवर्क से करेंगे तो wifi की स्पीड ज्यादा होगी

3.wifi के जरिये कोई भी किसी भी सिस्टम में घुसकर आपका डाटा चुरा सकता है

4.अगर आपको लगता है कि wifi थोड़ी दूर 20-30 मीटर तक ही काम करता है तो आपको बता दे कि wifi 275 किलोमीटर तक काम के सकता है

5.united states देशो में wifi की स्पीड अन्य देशो से बेहतर है

wifi


6.अगर आपके सिग्नल वीक हे तो आप wifi repeters की मदद से स्पीड बढ़ा सकते है

7.wifi सिर्फ एक रेडियो सिग्नल की तरह काम करता है

8.wifi सिग्नल में रेडिएशन की मात्रा मोबाइल फ़ोन से होने वाले रेडिएशन की तुलना में बहुत कम होती है इसलिए इसका हमारी सेहत पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता

9.wifi टेक्नोलॉजी आज से 21 साल पहले 1998 में wifi allince  नामक company द्वारा बनाया गया था

infrared wifi क्या है ?



20 मार्च 2017 को आइंट होवन यूनिवर्सिटी, नेदरलैण्ड के वैज्ञानिको ने इंफ्रारेड किरणों पर आधारित एक नए वायरलेस इंटरनेट नेटवर्क को विकसित किया जो की मौजूदा नेटवर्क  लगभग 100 गुना ज्यादा तेज है यह तकनीक 1500 नैनोमीटर के तरंग दैध्र्य के अवरक्त प्रकाश को डाटा ट्रांसमिशन के लिए काम लिया जाता है
  
SHARE

Amit Sharma

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

मजदूरी के दलदल में ख़त्म होता बचपन (Child Labour )

बचपन हमारे जीवन का वो हसीन पहलू जो इंसानी जिंदगी के  सफर का सबसे खूबसूरत समय है यह वो समय होता है जब हमे न किसी बात की चिंता रहती है और न ह...