स्वामी विवेकानद के 10 अनमोल विचार

स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक  कथन हमारे जीवन में हर कदम पर नई ऊर्जा भर देते है उनके कथन अपार प्रेरणा  के स्त्रोत रहे हैं आज हम स्वामी विवकानंद के उन कथनो  के बारे में  बात करेंगे जो आपकी दिशा बदल देंगे
swami vivekanad ke anmol vichar
swami vivkanand

जन्म :- 12 जनवरी 1863 (कोलकाता )

मृत्यु :-   4 जुलाई 1902 बेलूर

पूरा नाम :- नरेंदर नाथ दत्ता

पिता का नाम :- विश्वनाथ दत्ता

माता का नाम:-भुवनेश्वरी देवी

रामकृष्ण मिशन , रामकृष्ण मठ , वेदांत सोसाइटी की नींव इन्होने ही रखी थी

स्वामी विवेकानद के अनमोल विचार


1. जब तक जीना है तब तक सीखना है अनुभव जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है

2. जिस समय काम के लिए प्रतिज्ञा करो ठीक उसी समय पर उसे करना चाहिए नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है

संदीप माहेश्वरी के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स

3. एक समय में एक काम करो ,और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा इसमें डाल दे और बाकि सब कुछ भुला दो

4. जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी

5. खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है

swami vivekanad k anmol vichar
swami vivekanand 

6. सत्य को हजार तरीको से बताया जा सकता है पर फिर भी वह सत्य ही रहेगा


7. हम वो है जिसे हमारी सोच ने बनाया है इसलिए यह ध्यान रखे की आप क्या सोचते है

8. किसी की निंदा न करे यदि आप किसी की मदद कर  सकते है तो जरूर करे अगर नहीं कर  सकते तो हाथ जोड़िये अपने भाइयो को आशीर्वाद दीजिये और उन्हें अपने मार्ग पे जाने दीजिये

एप्पल फाउंडर स्टीव जॉब्स के 15 प्रेरणादायक कथन


9. जो लोग तुम्हे गाली दे उन्हें तुम आशीर्वाद दो, सोचो तुम्हारे झूठे दम्भ को  बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे है

10. ब्रम्हांड की  शक्तिया पहले से ही हमारी हे वो हमी हैं जो अपनी आँखों पर ऊँगली रख कर रोते रहते है की कितना अंधकार है


SHARE

Amit Sharma

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

मजदूरी के दलदल में ख़त्म होता बचपन (Child Labour )

बचपन हमारे जीवन का वो हसीन पहलू जो इंसानी जिंदगी के  सफर का सबसे खूबसूरत समय है यह वो समय होता है जब हमे न किसी बात की चिंता रहती है और न ह...