संदीप माहेश्वरी के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स

संदीप माहेश्वरी एक वो नाम जिसे आज किसी पहचान की जरूरत नहीं पर क्या आप जानते है संदीप माहेश्वरी ने भी अपने जीवन में बहुत साडी असफलताएं देखी  है उन असफलताओ से सीख कर ही आज वो इतने बड़े आदमी बने है आज हम आपको उनके कुछ motivational विचारो के बारे में अवगत करवाने जा रहे है 
उम्मीद है आपको ये जरूर पसंद आयेगे

संदीप माहेश्वरी 


1. जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी। 

 2. सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है.! लेकिन असफलता हमेशाआपको सबके सामने तमाचा मारती है यही जीवन है। 

3. जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है। 

4. अपने आप पर हसना सीख लो लोग तुम पर हसना छोड़ देंगे। 

5. लाइफ में सबसे बड़ा रिस्क होता है कोई रिस्क न लेना। 

6. जिस आदमी ने grow करना बंद कर दिया समझो वो मर गया वैसे यही बात आचार्य चाणक्य ने भी कही थी कि जिस आदमी का लालच खत्म समझो उसकी तरक्की भी खत्म। 

7. हमेशा अच्छे के लिए try करो और बुरे के लिए तैयार रहो। 

8. जब आपने सोच लिया के ये करना है तो काम कितना भी कठिन क्यों न हो आप कर सकते हो। 

9. अच्छा बोलो, अच्छा सनुो, अच्छा देखो। 

10. पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा. .

11. आज मैं जो कुछ हूँ अपनी असफलताओ की वजह से हूँ।

12. अगर दुनिया के एक इंसान भी कोई काम कर सकता है तो आप भी उस काम को आसानी से  कर सकते हैं।
sandeep maheswari motivational thought
motivational thoughts 


13. जो मन करे वो करो - खुल के करो - क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।

14. जो कुछ भी करो एक जूनुन के साथ करो वरना मत करो।

15. अगर आप इस दुनिया को बदलना चाहते हो तो  अपने नजरिये को बदल लो बस। 

16. याद रखिये हर बड़े की शुरुआत छोटे से होती है।

17. जिस वक़्त हम उन चीजो की तरफ देखते हैं जो हमारे पास में नहीं हैं और हम चाहते हैं तो हमारी किस्मत बुरी होती है और जब भी  हम उन चीजों की तरफ देखते हैं जो हमारे पास है तो उस moment  में हमारी किस्मत अच्छी होती है। 

18. जब हम किसी और को सलाह दे रहे होते हैं तो बड़ी अच्छी सलाह देते हैं लकिन जब हम खुद ही उस सिचुएशन में होते हैं तो बेवकूफों की तरह एक्ट करते हैं। 

19. सही पढ़ो और सही सुनो , और धीरे धीरे अपनी जिंदगी में उतारो। 

20. अगर आप को लगता है के ये काम आप के लिए सही है तो उसे कल पर मत टालो। 

21. न मैं हार्डवेयर हूँ न मैं सॉफ्टवेयर हूँ ….मैं इन दोनों को प्रयोग करने वाला हूँ। 

22. एक इवेंट में फेल होने से आप लाइफ में फेल नहीं हो सकते  एक इवेंट का एंड लाइफ का एंड नहीं है भाई
हर किसी से हर समय सीखते चलो।  

23. ऊपर उठो और अपने साथ वालो को भी ऊपर उठाओ। 

24. जैसे आज से दस साल पहेल ज़िन्दगी जी रहे थे वैसे ही जी रहे हैं….eat sleep repeat…eat sleep reapeat…. क्या मजा है! अगले  level पे जाओ।
sandeep maheswari motivational thought
motivatinal thoughts 


25. या तो आप अपने दिमाग को कण्ट्रोल कीजिये वरना यह आपको कण्ट्रोल करेगा। 

26. सांसारिक चीजों के बारे में जितना सोचोगे उसके मिलने का चांसेज उतने घट जायेंगे…जितना अपने काम के बारे में सोचोगे सांसारिक चीजों के मिलने के चांसेज उतना बढ़ जायेंगे।
27. जिंदगी में एक  ऐसा न हो जब आप बिना किसी मकसद के जी रहे हो। 
28. अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे शेयर करिये जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है। 
29. आपमें आपके मन से बहुत ज्यादा ताक़त है 
30. अपने आप को better कैसे बनाया जा सकता है इस बात पर focus कीजिये सफलता अपने आप तुम्हारे पास आएगी 
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये 





SHARE

Amit Sharma

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

3 comments:

मजदूरी के दलदल में ख़त्म होता बचपन (Child Labour )

बचपन हमारे जीवन का वो हसीन पहलू जो इंसानी जिंदगी के  सफर का सबसे खूबसूरत समय है यह वो समय होता है जब हमे न किसी बात की चिंता रहती है और न ह...