दिमाग हिलाने वाले15 रोचक तथ्य

1.  नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.

2.रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.

3.सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.

4.हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है.

5.सपने में आने वाले हर एक face को हमने एक बार जरूर देखा होता है.

6.एक समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है.


7. Apple company के फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स की कार पर कभी भी नंबर प्‍लेट नहीं लगी.



8.कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.

9.तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.

10.एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.

11.मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.

12.सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.

13. उँगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं.

14.आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.

15.100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में 5 में से 4 औरतें होती हैं.
SHARE

Amit Sharma

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

मजदूरी के दलदल में ख़त्म होता बचपन (Child Labour )

बचपन हमारे जीवन का वो हसीन पहलू जो इंसानी जिंदगी के  सफर का सबसे खूबसूरत समय है यह वो समय होता है जब हमे न किसी बात की चिंता रहती है और न ह...